E-Vehicle battery बिजली ट्रांसफार्मर से चार्ज कर रहे थे ई-रिक् शा की बैटरी, बिजली कंपनी ने छापा मारा तो खुली पोल
- ई-रिक्शा जब्त कर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही
भोपाल
Published: April 29, 2022 07:54:47 pm
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग में रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुरैना जिले के सबलग? में बिजली चोरी का एक मामला पक?ा गया है जहॉं ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से ई.रिक्शा चालकों द्वारा बैटरी चार्ज की जा रही थी। बिजली कंपनी को सूचना मिलते ही मौके पर ई.रिक्शा चालकों को बैटरी चार्ज करते हुए पक?ा गया और बिजली चोरी के इन आरोपियों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। कंपनी को सूचना मिली थी कि ई.रिक्शा चालक सबलग? के इस ट्रांसफार्मर पर आकर ई.रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हैं। कंपनी द्वारा पूर्व में फरवरी माह में भी ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से ई.रिक्शा की बैटरी चार्ज करने पर तीन ई.रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की थी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक मुरैना पीण्केण्शर्मा ने बताया है कि सबलग? में पिपरघान रोड पर स्थित 200 केण्व्हीण्एण् ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट विद्युत चोरी कर ई.रिक्शा की बैटरी चार्ज करने पर मुकेशए राजवीर एवं जयप्रकाश नाम के तीन ई.रिक्शा चालकों के विरूद्ध बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर ई.रिक्शा जब्त कर लिया गया है। मुकेश पर रूपये 4885ध्.ए राजवीर पर रूपये 15000ध्. एवं जयप्रकाश पर रूपये 15000ध्. की बिलिंग की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में फरवरी माह में भी मुकेश के विरूद्ध रूपये 7535ध्. की बिलिंग कर ई.रिक्शा जब्त किया गया था। मुरैना जिले में हानियों को कम करने के लिए सख्त एवं परिणाममूलक प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत महाप्रबंधक के निर्देशन में टीम प्रबंधक अक्षय कुमार सिंहए सहायक प्रबंधक मयंक अरजरिया एवं लाइन स्टॉफ गिरीश गौ?एराधेश्यामए अब्दुल एवं बंटी द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि पूर्व में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को आगाह किया था कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग करने के लिए उपभोक्ताओं को अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों के चार्जिंग हेतु बिजली की पृथक से दरें निर्धारित की गई हैं। राज्य शासन की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद स्थापित किए जाने वाले विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशनों को पृथक से विद्युत कनेक्शन लेना अब अनिवार्य कर दिया गया है।

संविदा विद्युत कर्मचारी संघ तेलीबांधा तालाब से लेकर कलेक्टर परिसर में ज्ञापन,संविदा विद्युत कर्मचारी संघ तेलीबांधा तालाब से लेकर कलेक्टर परिसर में ज्ञापन,,E-Vehicle battery बिजली ट्रांसफार्मर से चार्ज कर रहे थे ई-रिक् शा की बैटरी, बिजली कंपनी ने छापा मारा तो खुली पोल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
