scriptEducation is not that which makes you arrogant, education is that whic | शिक्षा वह नहीं जो आपको अहंकारी बनाए ब​ल्कि ​शिक्षा वह है जो आपको सरल बनाए | Patrika News

शिक्षा वह नहीं जो आपको अहंकारी बनाए ब​ल्कि ​शिक्षा वह है जो आपको सरल बनाए

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 09:45:24 pm

- भेल दशहरा मैदान में जया किशोरी की संगीतमय भागवत कथा का तीसरा दिन
- संगीतमय भजनों पर झूम उठे श्रोता

jaya.jpg
भोपाल. चाहे आपके पास जितना भी ज्ञान हो, लेकिन आप सरल नहीं है, तो वह ज्ञान किसी काम का नहीं है। शिक्षा वह नहीं जो आपको अहंकारी बनाए बल्कि शिक्षा वह है जो आपको सरल बनाए। आपको आपकी शिक्षा का इस्तेमाल किस तरह से करना है यह आपके विवेक के ऊपर निर्भर है।
यह बात मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी ने मंगलवार को भेल दशहरा मैदान पर चल रही भागवत कथा के दौरान कहीं। कथा के तीसरे दिन उन्होंने ध्रुव चरित्र सहित अन्य प्रसंगों की व्याख्या की। सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए, जाहि विधि राखी राम भजन के साथ उन्होंने कथा की शुरुआत की। कथा के साथ-साथ संगीतमय भजनों पर मौजूद श्रोताओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.