scriptकॉलेजों में 2 अगस्त से प्राध्यापक करेंगे आंदोलन | education news | Patrika News

कॉलेजों में 2 अगस्त से प्राध्यापक करेंगे आंदोलन

locationभोपालPublished: Jul 31, 2021 12:22:25 am

प्राध्यापकों की नाराजगी- राज्य सरकार अपने हिस्से का भुगतान नहीं कर रही
 

university-college admission

university-college admission

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापक 2 अगस्त से आंदोलन शुरू कर रहे हैं। प्रांतीय स्तर पर की गई घोषणा के बाद भोपाल के कॉलेजों में भी इसकी सहमति बन गई है। यह आंदोलन प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के बैनर तले होगा।
संघ के महासचिव डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि प्राध्यापकों का यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होगा और 25 अगस्त तक चलेगा। इस बीच सरकार संघ की मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन को बड़ा स्वरूप दिया जाएगा। इसमें कॉलेजों में काम पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।
यह हैं मांगें…

– एरियर्स की शेष राशि का भुगतान किया जाए।
– महंगाई भत्ते, गृह भाड़ा भत्ते का भी शासन द्वारा भुगतान हो।

वर्जन…

एरियर्स की राशि, मंहगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता नहीं मिलने के कारण प्राध्यापकों में आक्रोश है। इसलिए विरोध स्वरूप प्रदेशव्यापी सांकेतिक आंदोलन करने जा रहे हैं। अभी छात्रहित को ध्यान रखते हुए सरकार को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद संघ आंदोलन को तेज करने की रणनीति तैयार करेगा। ऐसे में एडमिशन प्रक्रिया पर असर पड़ता है तो राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
प्रो. कैलाश त्यागी, प्रांताध्यक्ष, प्राध्यापक संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो