scriptइंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू, 23 तक होंगे रजिस्ट्रेशन | education news | Patrika News

इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू, 23 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

locationभोपालPublished: Sep 17, 2021 12:45:46 am

पहले राउंड में हुए 8 हजार प्रवेश, दूसरे राउंड के लिए 18,647 सीट खाली

education

education

भोपाल. तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार इंजीनियरिंग डिप्लोमा की काउंसलिंग प्रक्रिया के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार दूसरे राउंड में अब 23 सितंबर से विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं 24 से 25 सितंबर तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। आवंटन पत्र 2 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। 8 अक्टूबर तक फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा।
इसके पहले राउंड में 8 हजार 141 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। दूसरा राउंड 18 हजार 647 सीट पर एडमिशन देने के लिए होगा। अब तक 19 हजार 550 रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें से 3 हजार 406 रजिस्ट्रेशन दूसरे राउंड के अंतर्गत हुए हैं। वहीं
बी.फार्मेसी में प्रवेश के लिए 20 सितंबर तक जमा होगी फीस
बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने पहले राउंड के अंतर्गत 13 हजार 135 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई हैं। इसमें से गुरुवार तक 3 हजार 511 विद्यार्थी फीस जमा कर प्रवेश ले चुके हैं। फार्मेसी में 16 हजार 820 सीट हैं। छात्र आवंटन पत्र के अनुसार 20 सितंबर तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से ही शुरू होंगे।
एमबीए में शनिवार से होगा सीट आवंटन —

एमबीए और एमसीए में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत 18 सितंबर को सीट आवंटन पत्र जारी होंगे। एमबीए की 25 हजार 359 सीट के लिए 1857 विद्यार्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की है। वहीं एमसीए के लिए 2950 सीट के लिए 2061 विद्यार्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की है। आवंटन पत्र के अनुसार 26 सितंबर तक फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो