
MP Weather Alert : ओडिसा के तट पर साइक्लोन दाना के आने का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग(MP Weather Alert) ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के आलावा प्रदेश में हवा की रफ्तार भी तेज होगी। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरूवार को कई जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा।
चक्रवाती तूफान दाना के कारण मध्यरादेश के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश होने के असर नजर आ रहे है। 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा. सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्न में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं 27 और 28 अक्टूबर को जबलपुर, कटनी, नरसिंघपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और पांढुर्न में हल्की बारिश हो सकती है।
गुरुवार को ऐसी थी स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, छिंदवाड़ा और सिंगरौली में पिछले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई है। वहीं कई शहरों में दिन का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, पचमढ़ी, बैतूल, मलाजखंड में दिन का तापमान कम रहा।
Published on:
25 Oct 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
