वर्तमान में इन सड़कों की स्थिति खराब
वर्तमान में इन सड़कों की हालत खराब है। जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं और गिट्टी उखड़ रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि नेशनल हाइवे में सड़कों के मरम्मत के लिए बजट नहीं होता है। अब जिन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं उनके रख-रखाव और मरम्मत करने की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। सड़कें बनाने के साथ-साथ कई वर्षों तक ठेकेदार इन सड़कों का रख-रखाव भी करेंगी।
इन सड़कों के लिए टेंडर जारी
नररुल्लागंज-रेहटी-बुधनी-- लंबाई -47 किमी
कुंडल से शहपुरा---लंबाई -35 किमी
डिंडोरी से गेगर टोला --लंबाई --77 किमी
जीरापुर से सुसनेरे --लंबाई -47 किमी
इनका जारी होना है टेंडर
झरेड़ से सुसनेर--लंबाई - 88 किमी
डिंडोरी से मंडला-- लंबाई -93 किमी
कुरवई से मुगावली-- लंबाई- 81 किमी
जीरापुर से पचोर ---लंबाई - 54 किमी