scriptतीसरे चरण से 5 लाख ज्यादा मतदाता हैं अंतिम चरण में, युवाओं ने बढ़ाई चिंता | election commission strategy on last polling in mp | Patrika News

तीसरे चरण से 5 लाख ज्यादा मतदाता हैं अंतिम चरण में, युवाओं ने बढ़ाई चिंता

locationभोपालPublished: May 18, 2019 02:28:20 pm

Submitted by:

Faiz

प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण के इस मतदान में सबसे ज्यादा 1, 49, 13, 890 मतदाता वोट डालेंगे, जो पिछले तीन चरणों की तुलना में काफी ज्यादा है।

election 2019

तीसरे चरण से 5 लाख ज्यादा मतदाता हैं अंतिम चरण में, युवाओं ने बढ़ाई चिंता

भोपालः देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है। इन्ही में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर भी मतदान होगा। प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण के इस मतदान में सबसे ज्यादा 1, 49, 13, 890 मतदाता वोट डालेंगे, जो पिछले तीन चरणों की तुलना में काफी ज्यादा है। हालांकि, इस हिसाब से युवा मतदाताओं की संख्या पिछले तीन चुनावों के मुकाबले इस बार काफी कम ही है। इधर, मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश की आठों सीटों में सबसे ज्यादा मतदाता इंदौर में हैं, यहां 23 लाख 50 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।


ये है आठों सीटों का गणित

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान में देवास सीट पर 17,60,503 मतदाता हैं। जिनके लिए जिलेभर में 2319 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं उज्जैन जिले में 16,61,229 मतदाता हैं, जो 2066 मतदान केन्द्रों पर अपना मताधिकार कर सकेंगे। प्रदेश के मंदसौर में कुल 17,60,875 मतदाता हैं, जिनके लिए 2157 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। रतलाम जिले में 18, 51, 112 मतदाता हैं, जिनके लिए 2348 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। धार में 17,86,151 मतदाता है। जो 2226 मतदान केन्द्रों पर वोट डाल सकेंगे। खरगोन में 18,34,385 मतदाता हैं। जो 2350 मतदान केन्द्रों पर वोट डाल सकेंगे। खंडवा में 19,09,055 मतदाता 2370 मतदान केन्दरों पर मतदव कर सकेंगे। वहीं, आठों सीटों में सबसे ज्यादा मतदाता प्रदेश के इंदौर में हैं। यहां 23, 50, 580 मतदाता हैं जो 2575 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे।


सिर्फ 2.84 हैं युवा मतदाता

चुनाव आयाेग ने सभी सीटाें पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बलों को संबंधित स्थानों पर भेज दिया है। साथ ही, प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में भी खास चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि तीसरे चरण में भोपाल सहित आठ सीटों पर हुए चुनाव में 1 करोड़ 44 लाख से ज्यादा मतदाता थे। चौथे चरण में इनकी संख्या करीब पांच लाख बढ़ चुकी है। अगर नए मतदाताओं की बात करें तो आठों जिलों में रहने वाले सभी 18-19 साल के मतदाताओं का प्रतिशत 2.84 है। यह पिछले तीन चरणों के चुनाव की तुलना में सबसे कम है।

इस बार नहीं होगी वेबकास्टिंगः आयोग

23 मई को हाेने वाली मतगणना के दौरान वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी। केवल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आयोग से वेबकास्टिंग न किए जाने के निर्देश मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए संबंधित एजेंसियों का चयन हाे चुका है। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। गौरतब है कि इस बार मतगणना के लिए करीब 24 हजार कर्मचारी लगेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो