-----------------------------
- कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
15 जून - इंदौर, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का नामांकन भरवाया
22 जून - महाराष्ट्र रहे
24 जून - सिंगरौली- आपका कमलनाथ आपके साथ अभियान शुरू किया।
26 जून - सागर (जनसभा-रैली)
27 जून - सतना (जनसभा-रैली)
28 जून - उज्जैन (जनसभा-रैली)
29 जून - ग्वालियर (एक सभा, बुद्धिजीवियों, मण्डलम, सेक्टर की बैठक)
30 जून - जबलपुर (ग्वारीघाट मां नर्मदा पूजन, रोड शो, खेरामाई मंदिर दर्शन)
1 जुलाई - छिंदवाड़ा (दो दिन रहे- एक सभा, विभिन्न इलाकों का दौरा)
3 जुलाई - खण्डवा, रोड शो, शहर के समग्र विकास के लिए प्रबुद्धजनों से चर्चा, खण्डवा स्थित धूनी वाले बाबा के दर्शन
3 जुलाई - बुरहानपुर (जनसभा-रैली)
3 जुलाई - भोपाल, जिंसी चौराहे में जनसभा, इतवारा में जनसभा
4 जुलाई - भोपाल, लालघाटी से पीरगेट रोड शो, पॉलीटेक्निक चौराहा रोड शो
----------------------------------
वीडी भी सरपट : 18 सभाएं, 7 रैलियां-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी चुनाव प्रचार में सरपट रफ्तार रखी। इस दौरान 17 दिन में वीडी ने करीब 18 सभाएं की। वहीं करीब 7 रैलियां भी की। इस दौरान कोरोना पॉजीटिव होने से 5 दिन वीडी क्वारंटाइन भी रहे। इस तरह 17 में से 5 दिन क्वॉरेंटाइन के हटाए तो 12 दिन में करीब 18 सभाएं और 7 रैलियां वीडी ने की। इस प्रचार के अलावा वर्चुअल मीटिंग्स जिलों में बैठके और प्रबंधन संबंधित काम भी वीडी करते रहे। कोरोना पॉजीटिव रहने के दौरान भी वीडी ने वर्चुअल मीटिंग्स की। प्रचार में इंदौर वीडी 4 बार पहुँचे।
-----------------
- वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
4 जुलाई- इंदौर, सागर, जबलपुर
3 जुलाई- इंदौर, खंडवा
2 जुलाई- से 28 जून- कोरोना पॉजीटिव
27 जून- ग्वालियर, इंदौर
26 जून- भोपाल रैली-जनसंपर्क
25 जून- जबलपुर
21 जून- खजुराहो, छतरपुर
19 जून- कटनी, पन्ना
18 जून- भोपाल, इंदौर
----------------------------------------------
- कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
15 जून - इंदौर, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का नामांकन भरवाया
22 जून - महाराष्ट्र रहे
24 जून - सिंगरौली- आपका कमलनाथ आपके साथ अभियान शुरू किया।
26 जून - सागर (जनसभा-रैली)
27 जून - सतना (जनसभा-रैली)
28 जून - उज्जैन (जनसभा-रैली)
29 जून - ग्वालियर (एक सभा, बुद्धिजीवियों, मण्डलम, सेक्टर की बैठक)
30 जून - जबलपुर (ग्वारीघाट मां नर्मदा पूजन, रोड शो, खेरामाई मंदिर दर्शन)
1 जुलाई - छिंदवाड़ा (दो दिन रहे- एक सभा, विभिन्न इलाकों का दौरा)
3 जुलाई - खण्डवा, रोड शो, शहर के समग्र विकास के लिए प्रबुद्धजनों से चर्चा, खण्डवा स्थित धूनी वाले बाबा के दर्शन
3 जुलाई - बुरहानपुर (जनसभा-रैली)
3 जुलाई - भोपाल, जिंसी चौराहे में जनसभा, इतवारा में जनसभा
4 जुलाई - भोपाल, लालघाटी से पीरगेट रोड शो, पॉलीटेक्निक चौराहा रोड शो
----------------------------------
वीडी भी सरपट : 18 सभाएं, 7 रैलियां-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी चुनाव प्रचार में सरपट रफ्तार रखी। इस दौरान 17 दिन में वीडी ने करीब 18 सभाएं की। वहीं करीब 7 रैलियां भी की। इस दौरान कोरोना पॉजीटिव होने से 5 दिन वीडी क्वारंटाइन भी रहे। इस तरह 17 में से 5 दिन क्वॉरेंटाइन के हटाए तो 12 दिन में करीब 18 सभाएं और 7 रैलियां वीडी ने की। इस प्रचार के अलावा वर्चुअल मीटिंग्स जिलों में बैठके और प्रबंधन संबंधित काम भी वीडी करते रहे। कोरोना पॉजीटिव रहने के दौरान भी वीडी ने वर्चुअल मीटिंग्स की। प्रचार में इंदौर वीडी 4 बार पहुँचे।
-----------------
- वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
4 जुलाई- इंदौर, सागर, जबलपुर
3 जुलाई- इंदौर, खंडवा
2 जुलाई- से 28 जून- कोरोना पॉजीटिव
27 जून- ग्वालियर, इंदौर
26 जून- भोपाल रैली-जनसंपर्क
25 जून- जबलपुर
21 जून- खजुराहो, छतरपुर
19 जून- कटनी, पन्ना
18 जून- भोपाल, इंदौर
----------------------------------------------