scriptकिसानों के नाम बिल, जमा नहीं हुए तो वाहन ले गए | Electricity | Patrika News

किसानों के नाम बिल, जमा नहीं हुए तो वाहन ले गए

locationभोपालPublished: Dec 01, 2020 12:46:30 am

बरखेड़ानाथू, मुगालियाछाप, कलखेड़ा के किसान परेशान हैं

किसानों के नाम बिल, जमा नहीं हुए तो वाहन ले गए

किसानों के नाम बिल, जमा नहीं हुए तो वाहन ले गए

भोपाल. बरखेड़ानाथू, मुगालियाछाप, कलखेड़ा के किसान परेशान हैं। अगर किसी का बिजली बिल थोड़ा भी रह गया है, तो उसकी कुर्की की जा रही है। वाहन उठाकर ले जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनके कनेक्शन 5 हॉर्स पॉवर के हैं, जबकि बिल भेजे जा रहे हैं 6 से 8 हॉर्स पॉवर तक के। रहवासी हरीनारायण पाटीदार कहते हैं कि इन बिलों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। किसान मंगलवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर से मिलकर समस्या बताएंगे।
किसानों का कहना है कि किसानों को इस बार कोरोना के चलते काफी नुकसान हुआ है, फसल की कम पैदावार और कम दाम में बिक्री से आर्थिक हालत पहले से ही खराब है, इधर बिजली बिल को लेकर परेशान किए जाने से हम और भी परेशान हो गए हैं। सरकार से मांग है कि हमारे बिजली बिलों को दुरूस्त करने के साथ ही राशि में भी राहत दी जाए, जिससे हम अगली फसल की तैयारियां कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो