scriptबिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा करंट देने की तैयारी, कई गुना बढ़ जाएंगे चार्ज | Electricity companies submitted petition to increase service charge | Patrika News

बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा करंट देने की तैयारी, कई गुना बढ़ जाएंगे चार्ज

locationभोपालPublished: Jun 15, 2021 01:31:02 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इस पर 5 जुलाई तक दावे आपत्तियां बुलाए जनसुनवाई 6 जुलाई को होगी…

भोपाल। कोरोना के कहर से परेशान हो रहे मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) को अब तगड़ा करंट देने की तैयारी हो रही है। बिजली कंपनियों ने 2009 के बिजली नियमों में बदलाव कर सर्विस चार्ज बढ़ाने की याचिका पेश की है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इस पर 5 जुलाई तक दावे आपत्तियां बुलाए जनसुनवाई 6 जुलाई को होगी।

MUST READ: अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगी नई ट्रेन, रूट और किराए की जानकारी

 

electricity.jpg

शुल्क कई गुना बढ़ जाएंगे

बिजली कंपनियों की याचिका के तहत विभिन्न प्रकार के सर्विस चार्ज में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी चाही गई है। इसका सीधा असर बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर पढ़ेगा। इसमें बिजली का नया कनेक्शन लेने से लेकर मीटर टेस्टिंग, रीडिंग एडजेस्टमेंट, लोड एडजेस्टमेंट सहित अन्य सर्विस शुल्क कई गुना बढ़ जाएंगे।

कैसे-कैसे शुल्क बढ़ेंगे

बिजली से संबंधित हर प्रकार का शुल्क इस याचिका के तहत बढ़ाना प्रस्तावित है। मसलन्, यदि आप मीटर टेस्टिंग कराते हैं तो इसमें करीब 60 फीसदी तक शुल्क बढ़ोतरी प्रस्तावित है। घरेलू उपभोक्ताओं को मीटर टेस्टिंग कराने अब 80 रुपए देने होंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81xh3l
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो