Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 9 बजे से पहले वाशिंग मशीन लगाना पड़ेगा महंगा, ज्यादा आएगा ‘बिजली बिल’

Electricity consumer: केंद्र के निर्देश व नियमों के अनुसार एक अप्रेल 2025 से कृषि उपभोक्ता को छोडक़र सभी उपभोक्ताओं पर टीओडी लागू करना है।

2 min read
Google source verification
Electricity consumer

Electricity consumer

Electricity consumer: बिजली के घरेलू उपभोक्ता समेत दस किलोवॉट क्षमता से कम भार वाले बिजली उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ दि डे यानि टीओडी टैरिफ से राहत देने का प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को दिया है। केंद्र के निर्देश व नियमों के अनुसार एक अप्रेल 2025 से कृषि उपभोक्ता को छोडक़र सभी उपभोक्ताओं पर टीओडी लागू करना है।

आयोग ने मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एआरआर के इस प्रस्ताव को माना तो शहर के चार लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। टीओडी के तहत दिन ओर रात को अलग-अलग टैरिफ लगता है। अभी दस किलोवॉट तक के बिजली उपभोक्ताओं पर ये टैरिफ लागू है। कंपनी ने आयोग को बिल सरलीकरण के तहत 150 यूनिट को ही उच्चतम टैरिफ करने का भी प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 'फार्मर रजिस्ट्री' होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


ऐसे समझें टीओडी

टाइम ऑफ द डे टैरिफ एक विद्युत टैरिफ प्रणाली है जिसमें बिजली की दरें विभिन्न समयों पर अलग-अलग होती हैं। जब बिजली की मांग अधिक होती है, जैसे सुबह और शाम के समय, तो इन घंटों के दौरान बिजली की दर अधिक होती है। जब बिजली की मांग कम होती है, जैसे रात में, तो इन घंटों के दौरान बिजली की दर कम होती है।

सुबह नौ बजे से पहले धुलाई होगी महंगी

मप्र विद्युत नियामक आयोग ने दस किलोवॉट से कम भार क्षमता वाले उपभोक्ताओं यानि घरेलू उपभोक्ताओं पर भी टीओडी लागू किया तो फिर सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच कपड़ों की धुलाई से लेकर कपड़ों की प्रेस और खाना बनाना तक महंगा पड़ेगा। तय टैरिफ के अनुसार सुबह छह बजे से नौ बजे तक बिजली की दर तय दर से 20 फीसदी ज्यादा होगा।

नौ बजे से शाम पांच बजे तक दर 20 फीसदी कम होगी। शाम छह बजे से रात दस बजे तक फिर 20 फीसदी महंगी होगी। ऐसे में लोगों को घड़ी देखकर ही अपना बिजली संबंधी काम तय करना होगा।