scriptशहर के कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली | Electricity will not be available in many areas of the city | Patrika News

शहर के कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली

locationभोपालPublished: Oct 15, 2019 09:23:54 am

रखरखाव के चलते होगी कटौती

बांसवाड़ा में रखरखाव की आड़ में हर दिन बिजली बंद, दीपावली पर हाल सुधरेंगे पता नहीं

बांसवाड़ा में रखरखाव की आड़ में हर दिन बिजली बंद, दीपावली पर हाल सुधरेंगे पता नहीं

भोपाल। बिजली लाइन रखरखाव के लिए मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक कोलार में- फाइन एवेन्यू, आम्र एस्टेट, नयापुरा, राजहर्ष कॉलोनी, प्रियंका नगर, गेहूंखेड़ा, अकबरपुर, ओमनगर, आम्र विहार, सामुदायिक अस्पताल, धोली खदान, ललीता नगर, निर्मला देवी गेट, वंदना नगर, इग्लिश विला, आईबीडी कॉलोनी, कजलीखेड़ा, छोटाखेड़ा।

सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक
जीएडी चौराहा, लोकायुक्त, एसबीआई ईदगाह, विमल नर्सिंगहोम,क्लासिक अपार्टमेंट। गोल घर, परी बाजार, बेनज़ीर ग्राउण्ड, वृध्दाश्रम, सुल्तानिया कन्या विद्यालय, विनोबा कॉलोनी, पुरानी अदालत, शाहजहांनाबाद, बारह महल, रेज़ीमेन्ट रोड। डॉक्टर क्वाटर, एडवोकेट कॉलोनी, जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, महाजन बंगला। ई3 एवं ई4 सेक्टर, ई-5 एवं ई-7 सेक्टर, गौतम नगर, नुपूर कुंज,12 नं. मार्केट के आसपास। 89 ब्लॉक, 60 पीडब्ल्यूडी क्वार्टर, नवीन कन्या हायर सेकन्डरी स्कूल केम्पस,96,96,99 ब्लॉक तुलसी नगर,आकांक्षा भवन। 3 स्टॉप मार्केट, 97की लाईन, सिद्धेश्वरी नगर। सेवा सदन झुग्गी, जय भीम नगर, नर्मदा भवन, अर्जुन नगर। किलनदेव- महादेव परिषद, तुलसी टॉवर। तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, खनूजा इन्क्लेव, प्रधान एस्टेट, विष्णू हाईटेक सिटी, बावडिय़ा कला, एवेन्यू, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोटस फेस-1,बागसेवनियां, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, बागमुगालिया नई बस्ती, महालक्ष्मी परिसर।

सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक- पलासी विलेज, कम्फ र्ट हाईट, सौभाग्य नगर, नवीन नगर।

लीज रेंट वसूली के लिए आज से शिविर


भोपाल विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं के लीज रेन्ट वसूली के लिए सोमवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक शिविर का आयोजन करेगा। 18 अक्टूबर तक प्रोजेक्ट परिसर में ही शिविर लगेगा। जिन आवंटियों की लीज वर्ष 2019-20 तक समाप्त हो रही है, वे शिविर में लीज नवीनीकरण करा सकते हैं। कस्तूरबा नगर, शंकर नगर, सरिता कॉम्पलेक्स, शिवानी कॉम्पलेक्स, अंकुर कॉम्पलेक्स, शाहपुरा, पंचशील नगर, रत्नागिरी, झरनेश्वर कॉम्पलेक्स, गीतांजली कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, अंजली कॉम्पलेक्स, क्षिप्रा कॉम्पलेक्स, महाराणा प्रताप नगर, इन्द्रपुरी, अन्त्योदयनगर, साकेत नगर, कोहेफि जा, इन्द्रा नगर, मंडीदीप, जमालपुरा, शान्ती नगर, नुपुर कुंज की योजनाएं शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो