Encounter: बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस को देखकर गोली चला दी।

भोपाल। आज सुबह राजधानी भोपाल में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या कर फरार आरोपी और रातीबड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घ्रायल बदमाश को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार छोला इलाके का बदमाश शेखर लोधी हत्या के मामले में फरार था। उस पर 25 हजार से ज्यादा का इनाम भी घोषित था। आज रातीबड़ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को संस्कार वैली के पास पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस को देखकर गोली चला दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद बदमाश सड़क पर गिर गया, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर हमीदिया अस्पताल ले आई। जानकारी के अनुसार टीआई सुदेश तिवारी ने पुलिस जवान आलोक तिवारी, युवराज सिंह के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना रातीबड़ क्षेत्र में ईनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के संबंध में एसपी साउथ साई कृष्णा थोटा आज सुबह 10 बजे से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी दे रहे है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज