scriptकपड़े की चार पोटलियां जब्त कर पूरी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई | encroachment bhopal | Patrika News

कपड़े की चार पोटलियां जब्त कर पूरी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

locationभोपालPublished: Oct 15, 2020 08:38:00 pm

भोपाल। शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर कपड़े की चार पोटलियां जब्त की गई। गुरुवार को यहां एक कपड़े की दुकान से ये पोटलियां जब्त कर अतिक्रमण की कार्रवाई करने का दावा किया। जबकि शहर में मुख्यमार्ग से लेकर अंदरूनी मार्ग किनारे अतिक्रमण की भरमार है।

कपड़े की चार पोटलियां जब्त कर पूरी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

कपड़े की चार पोटलियां जब्त कर पूरी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणों से मुक्त कराने की कार्यवाही निरंतर जारी है। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु नीलबड़ स्थित साक्षी ढाबे के पास अतिक्रमण कर लगाये गये 01 होर्डिंग को काटा तथा 01 बोर्ड, 01 लाईट बोर्ड तथा 03 पाईप जप्त किये जबकि शाहपुरा थाने के पास अवैध रूप से रखे 01 सांची पार्लर को हटाया। निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा को सहयोग देकर शास्त्री नगर जवाहर चौक में 01 पक्का निर्माण व 01 शेड को हटाया तथा नूतन कालेज सुभाष स्कूल के पास अतिक्रमण कर लगाई गई कपड़े की दुकान को हटाकर 04 पोटलियां जप्त की। लिंक रोड नंम्बर 01 हकीम होटल के पास से 01 रूई की दुकान को हटाया जबकि भोपाल टाकीज, आरिफ नगर, पुतलीघर, स्टेट बैंक, लालघाटी चौराहे तक यातायात को बाधित कर रहे सड़क के दोनों ओर से 50 ठेले गुमठी के अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही की।
निगम अमले ने 117 प्रकरण में 19 हजार 400 रूपये वसूल किये
नगर निगम भोपाल द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों तथा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरेनेशन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर की जा रही जिसके तहत गुरूवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 117 प्रकरणों में 19 हजार 400 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की, वहीं लोगों को समझाइश दी कि दोबारा गंदगी न फैलाये और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर निगम के सभी जोनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरेनेशन और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 हॉट बाजार में कचरा जलाते पाये जाने पर 02 हजार रूपये स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही स्वच्छता प्रभारी द्वारा की गई जबकि जोन क्रमांक 02 में 03 प्रकरणों में 300 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 04 प्रकरणों में 03 हजार 300 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 09 में 06 प्रकरणों में 03 हजार 700 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 21 प्रकरणों में 02 हजार 600 रूपये जोन क्रमांक 11 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 14 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 24 प्रकरणों में 02 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 07 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 07 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये तथा जोन क्रमांक 19 में 09 प्रकरणों में 01 हजार 100 रूपये स्पॉट फाईन वसूल किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो