script

कॉलर पर नाम की जगह ‘आय एम डेड Ó लिखकर इंजीनियर ने की खुदकुशी

locationभोपालPublished: Sep 23, 2018 12:56:26 am

Submitted by:

Bhalendra Malhotra

सुसाइड नोट में लिखा- मैं आपकी इच्छाओं पर खरा नहीं उतर सका

suicide in bhopal

suicide in bhopal

भोपाल. ऐशबाग इलाके में ट्रू-कॉलर पर नाम की जगह ‘आय एम डेड Ó लिखकर इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने कमरे का दरवाजा बंदकर खुदकुशी की थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा- मैं आपकी इच्छाओं पर खरा नहीं उतर सका। उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला है।
ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि मूलत: मुंगेर, बिहार निवासी 27 वर्षीय आदित्य कुमार पिता संजय कुमार बाग दिलकुशा में किराए से कमरा लेकर रहता था। इंजीनियरिंग करने के बाद वह निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। आदित्य का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर परिजनों ने मकान मालिक को फोन किया था। मकान मालिक ने देखा कि कमरे में बाहर से ताला लगा है। अंदर देखा तो आदित्य फंदे पर लटका हुआ मिला। मकान मालिक को शंका होने पर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में अंदर से कुंडी लगी मिली। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।
खिड़की से हाथ निकाल बाहर से लगाया ताला
टीआइ नायर ने बताया कि आदित्य ने खिड़की से हाथ निकालकर बाहर दरवाजे पर ताला लगाया था। उसका मोबाइल पुलिस को एक बैग में स्विच ऑफ मिला है। बैग में नंबर वाला ताला लगा हुआ था। मोबाइल के ट्रू-कॉलर पर आदित्य ने अपने नाम के स्थान पर आय एम डेड लिख रखा था। जिससे पुलिस यह मान रही कि उसने आत्महत्या की है।
11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल. जहांगीराबाद इलाके में 11वीं के छात्र ने शनिवार शाम फंासी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक, गल्लामंडी बरखेड़ी के पास निवासी 16 वर्षीय जतिन अहिरवार एक स्कूल में 11वीं का छात्र था। उसके पिता रमेश अहिरवार निजी कॉलेज की बस चलाते हैं। बताया गया कि शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे जतिन घर में अपने कमरे में था। इसी बीच मां उसे कमरे में देखने पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो जतिन फंदे पर लटका था। परिजन उसे तुरंत ही हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पति से कहासुनी के बाद आधी रात को मॉडल ने फंासी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल. ऐशबाग इलाके में पति से कहासुनी के बाद मॉडल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि घटना से पहले मॉडल की किसी बात को लेकर पति से कहासुनी हो गई थी। पति जब तक ससुर को घर लेकर पहुंचता तक तक वह आत्मघाती कदम उठा चुकी थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शंकराचार्य नगर निवासी 22 वर्षीय शीतल ठाकुर मॉडलिंग करती थी। चार माह पहले उसने चांदबड़ निवासी कार चालक धर्मेन्द्र सेन से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों अमनबाई कॉलोनी, ऐशबाग में रह रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद बढऩे पर धर्मेन्द्र ने पत्नी से कहा कि तुम आए रोज बेवजह झगड़ा करती हो, मैं तुम्हारे पिता को बुलाकर लाता हूं। थोड़ी देर बाद धर्मेन्द्र शीतल के पिता को लेकर घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो शीतल दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। दरवाजा तोड़कर तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना कि शीतल के परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो