scriptEnjoy the cruise again in Bada Talab Bhopal | बड़ा तालाब में फिर मिलेगा क्रूज का मजा, लहरों पर शुरू होगी सवारी | Patrika News

बड़ा तालाब में फिर मिलेगा क्रूज का मजा, लहरों पर शुरू होगी सवारी

locationभोपालPublished: Sep 27, 2022 11:44:31 am

Submitted by:

deepak deewan

दोपहर 3. 30 बजे होगा शुरू, लाइटिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान, 36 दिन बाद फिर बड़ा तालाब की लहरों पर सवारी करेगा क्रूज

cruise.png
भोपाल. बड़ा तालाब में एक बार फिर क्रूज का मजा मिलेगा. क्रूज की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां मंगलवार को क्रूज की लहरों पर सवारी शुरू होगी. क्रूज
लेक प्रिंसेज लहरों की सवारी करता नजर आएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर यह सौगात दी जा रही है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.