scriptEntire market in Kolar Sixlane Road Bhopal | टूटेंगे 700 मकान, सिक्स लेन रोड की जद में आया पूरा बाजार, 17 फीट के निर्माण पर संकट | Patrika News

टूटेंगे 700 मकान, सिक्स लेन रोड की जद में आया पूरा बाजार, 17 फीट के निर्माण पर संकट

locationभोपालPublished: Dec 11, 2022 12:50:00 pm

Submitted by:

deepak deewan

पीडब्ल्यूडी ने दीवारों पर लगाए निशान, कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट: ललिता नगर से लेकर सर्वधर्म तक सड़क के दोनों ओर चार से 17 फीट तक निर्माण टूटेंगे

 

 

 

kolar_market.png
कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट

भोपाल. कोलार सिक्सलेन रोड की जद में कोलार का पूरा बाजार ही आ रहा है। कोलार रोड को कोलार तिराहा से चूनाभट्टी होते हुए गोल तक बीच में से बिंदु बनाकर बायीं ओर 45 फीट तो दायीं ओर 65 फीट पर निशान लगा दिए गए हैं। इससे ललिता नगर से लेकर सर्वधर्म के बीच का हिस्सा ज्यादा प्रभावित हो रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.