scriptEntry number will be given for complaints in police stations | अब थानों में शिकायत करने पर मिलेगा एंट्री नंबर, ऑनलाइन मिलेगा कार्रवाई का स्टेटस | Patrika News

अब थानों में शिकायत करने पर मिलेगा एंट्री नंबर, ऑनलाइन मिलेगा कार्रवाई का स्टेटस

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 12:19:45 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

बड़ा कदम: राज्य सूचना आयोग का अहम आदेश......

police-control-room.jpg
Entry number

भोपाल। अभी तक थाने में एफआइआर या शिकायत दर्ज कराना टेढ़ी खीर माना जाता है। फिर जैसे-तैसे शिकायत दर्ज हो जाए तो केस में विवेचना कहां तक पहुंची, ये जान पाना असंभव जैसा है, लेकिन अब मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के निर्देश के बाद थाने में हर शिकायत का एक एंट्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि लोग कभी भी शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में जान सकेंगे। राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने डीजीपी को आदेश जारी कर थानों में आने वाली हर शिकायत का रेकॉर्ड सुनिश्चित करवाने को कहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.