भोपालPublished: Dec 02, 2022 12:19:45 pm
Ashtha Awasthi
बड़ा कदम: राज्य सूचना आयोग का अहम आदेश......
भोपाल। अभी तक थाने में एफआइआर या शिकायत दर्ज कराना टेढ़ी खीर माना जाता है। फिर जैसे-तैसे शिकायत दर्ज हो जाए तो केस में विवेचना कहां तक पहुंची, ये जान पाना असंभव जैसा है, लेकिन अब मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के निर्देश के बाद थाने में हर शिकायत का एक एंट्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि लोग कभी भी शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में जान सकेंगे। राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने डीजीपी को आदेश जारी कर थानों में आने वाली हर शिकायत का रेकॉर्ड सुनिश्चित करवाने को कहा है।