आधा दर्जन से अधिक मरीज मिले
जानकारी के अनुसार रतलाम से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए करीब 9 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं, बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ मरीजों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बीए वन मिला है। यहां नए वैरिएंट के मरीजों में से करीब दो मरीज विदेश से लौटे हैं, ऐसे में चिंता और बढ़ रही है।
प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 28, 2022
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में #Corona के 7,763 नए मामले ही आए, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए। वर्तमान में रिकवरी रेट 90.08% है।
प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं। pic.twitter.com/AExykKh6fH
1418 पुलिसवाले संक्रमित
मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले 24 घंटे में करीब 7763 नए मामले प्रकाश में आए हैं, वहीं कुल 10016 लोग स्वस्थ हुए हंै। इस प्रकार रिकवरी रेट 90.08 प्रतिशत है, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 67945 है, जिसमें 1418 पुलिसवाले भी शामिल है।
यह भी पढ़ें :काशी विश्वनाथ की तरह सजेगा बाबा महाकाल का मंदिर, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
सावधानी जरूरी, तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन
भले ही कोरोना के इस नए वैरिएंट से लोग ठीक हो रहे हैं, लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है, लोग तुरंत इसकी चपेट में आ जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि घर से बाहर निकलें, तो मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जहां तक हो सके भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, क्योंकि खुद अलर्ट रहेंगे तो इस महामारी से बच सकेंगे।