scriptडिस्पोजल का उपयोग नहीं करने पौधे लगाने का लिया संकल्प | Environmental protection | Patrika News

डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने पौधे लगाने का लिया संकल्प

locationभोपालPublished: Jan 19, 2021 02:06:10 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

नववर्ष मिलन समारोह

डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने पौधे लगाने का लिया संकल्प

डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने पौधे लगाने का लिया संकल्प

भोपाल. बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति की ओर से नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने, स्वच्छता को अपनाने और डिस्पोजल का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया गया।
मिलन समारोह में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व पार्षद गिरीश शर्मा, महेंद्र सिंह परमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। समिति के उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता आज की महती आवश्यकता है, इसमें हर व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए।
अतिथियों ने अपने संबोधन में पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए सभी को सहयोग करने की बात कहीं। समिति द्वारा गीत-संगीत के साथ भोजन का भी आयोजन किया गया। इसमें प्लास्टिक डिस्पोजल का प्रयोग नहीं किया गया। यहां इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि किस प्रकार पर्यावरण की रक्षा की जाए और वातावरण को स्वच्छ रखा जाए, जिससे लोग स्वस्थ रह सकें।

ट्रेंडिंग वीडियो