scriptरात एक बजे वाली श्रीधाम एक्सप्रेस सुबह 8.42 पर आई, गु्रप डी का पेपर नहीं दे पाए अभ्यर्थी | Examination of group D of Railways | Patrika News

रात एक बजे वाली श्रीधाम एक्सप्रेस सुबह 8.42 पर आई, गु्रप डी का पेपर नहीं दे पाए अभ्यर्थी

locationभोपालPublished: Oct 24, 2018 01:33:01 am

Submitted by:

Ram kailash napit

मुरैना के पास मालगाड़ी पटरी से उतरने से नई दिल्ली-भोपाल रूट की कई ट्रेनें हुईं लेट

news

Station

भोपाल. नई दिल्ली से भोपाल की तरफ आ रही एक मालगाड़ी के मुैरना के पास सोमवार को पटरी से उतर गई जिससे दर्जन भर ट्रेनें देरी से भोपाल पहुंची। जिसके कारण मंगलवार को राजधानी में आयोजित रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा से दर्जनों अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया। नई दिल्ली से भोपाल की ओर से आने वाली ट्रेनों के 08 से 10 घंटे से देरी से चलने के कारण दर्जनों अभ्यर्थी पहली पाली में सुबह 09 बजे से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण अभ्यर्थी सेंटर्स तक समय से पहुंच ही नहीं पाए।हजरतनिजामुद्दीन से चलकर रात्रि में 1 बजे भोपाल पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस मंगलवार को 7.42 घंटे की देरी से सुबह 8.42 पर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची।

5053 अभ्यर्थियों को जारी किए कॉल लेटर
तीन पालियों में आयोजित की जा रही रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा की प्रथम पाली में शामिल होने के लिए रिपोॢटंग टाइम ही सुबह 07.15 बजे था। ट्रेन की लेटलतीफी के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। ग्रुप डी की मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5053 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए थे। परीक्षा राजधानी के 12 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
क्या था मामला
नई दिल्ली से भोपाल की तरफ आ रही एक मालगाड़ी के मुैरना के पास डिरेल हो जाने के कारण सोमवार को दर्जन भर ट्रेनें 05 घंटे तक की देरी से भोपाल पहुंची। जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर 02.05 मिनट पर ट्रेन के मुरैना स्टेशन से आगे निकलते ही हुआ। मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के कारण दिल्ली से मुंबई रूट बंद हो गया।दो घंटे की मशक्कत के बाद इसे क्लियर किया जा सका। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया।
यह रहा मंगलवार को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा–

प्रथम पाली- कुल दर्ज अभ्यर्थी 5053
उपस्थित अभ्यर्थी—- 2399

अनुपस्थित अभ्यर्थी– 2654
कुल उपस्थिति——47.48 प्रतिशत

द्वितीय पाली–कुल दर्ज अभ्यर्थी 5053
उपस्थित अभ्यर्थी—- 2548
अनुपस्थित अभ्यर्थी– 2505
कुल उपस्थिति——50.42 प्रतिशत

तृतीय पाली– कुल दर्ज अभ्यर्थी 5053
उपस्थित अभ्यर्थी—2586

अनुपस्थित अभ्यर्थी- 2467
कुल उपस्थिति—–51.18 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो