कुल 20 कोच रहेंगे
इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इससे पहले नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशाखापट्टनम-जबलपुर-विशाखापत्तनम, रीवा-राजकोट-रीवा, भोपाल-दुर्ग-भोपाल एवं जबलपुर-नांदेड़-नांदेड़ के बीच कुल 4 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
-गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल 13 जून (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से 11.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी मुड़वारा रात 1.05 बजे, दमोह 2.30 बजे, सागर 3.45 बजे, बीना 5.05 बजे, संत हिरदाराम नगर 8.38 बजे, उज्जैन 11.40 बजे, रतलाम 2.35 बजे, छायापुरी 5.57 बजे, आनन्द 6.35 बजे और अहमदाबाद 8.10 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद- जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से 7.30 बजे प्रस्थान कर, आनन्द 10.01 बजे, छायापुरी 11.00 बजे पहुंचकर, अगले दिन रतलाम 2.50 बजे, उज्जैन 5.10 बजे, संत हिरदाराम नगर 8.18 बजे, विदिशा 9.15 बजे, बीना स्टेशन 10.30 बजे, सागर 11.35 बजे और 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
MUST READ: बड़ी राहत: अब कैंडिडेट के चलेगी 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन', ये रहेगा शेड्यूल
आज रेलवे ने किया 188 ट्रेनों को कैंसिल, कई डायवर्ट
12 जून 2022 को रेलवे ने कुछ 188 ट्रेनों को कैंसिल किया है। कुल 13 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है. इनमें 01037, 03191, 03298, 04133, 05141, 08094, 08097, 12842, 12857, 12859, 12869, 17647 और 22638 ट्रेन नंबर शामिल है. वहीं आज रेलवे ने कुल 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इसमें ट्रेन नंबर है 13012, 13012, 13012, 13054, 13173,14863, 14863, 14887, 14887 और 14887 शामिल है।