कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय बीकॉम, बीएससी, बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं एक अप्रेल से 25 मई तक चलेंगी। प्रथम वर्ष के लिए फिलहाल शेडूयल तय नहीं हो पाया है। मौजूदा स्थिति देखकर लग रहा है कि परीक्षाएं जून-जुलाई तक करवाने की नौबत आ सकती है। दरअसल, एनईपी-2020 के प्रावधान अनुसार छात्रों को जिन विषयों का चयन करवाया गया, उनके लिए परीक्षा का स्वरूप निर्धारण होना है। जैसे प्रश्न-पत्र, मूल्यांकन और परिणाम के बाद अंकसूचियां बनाना। ये काम संजीदगी से करना होगा, क्योंकि इसी आधार पर भविष्य तय होगा।
शिक्षकों का प्रशिक्षण अभी तक जारी
उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष से एनईपी-2020 को लागू किया। विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्व तैयारी नहीं की गई। आपाधापी में छात्रों को व्यावसायिक कोर्स दिलवा दिए गए। बमुश्किल सिलेबस बना, लेकिन उसके हिसाब से किताबें नहीं थीं। उन विषयों को पढ़ाने वाले प्राध्यापक भी नहीं हैं। तय किया गया कि मौजूदा प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाए। यह काम राजधानी स्थित नरोन्हा प्रशासन अकादमी में अभी भी जारी है। ऐसे में वे छात्रों का सिलेबस कब पूरा करवाएंगे और कब परीक्षाएं होंगी।
अकादमिक शाखा, उच्च शिक्षा ओएसडी,धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि विभाग ने 1 अप्रेल से 25 के बीच परीक्षाएं करवाने का शेड्यूल तय किया है। विवि इसके हिसाब से पहले या एक-दो दिन बाद में परीक्षाओं को टाइम-टेबल बनाकर शुरुआत करेंगे। पहले स्नातक अंतिम वर्ष उसके बाद द्वितीय वर्ष और अंत में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। अभी स्नातक प्रथम वर्ष का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, क्योंकि नई शिक्षा नीति के हिसाब से एकरूपता रहे, इसकी रणनीति पर काम हो रहा है।