scriptExchange offers on TV Freeze Washing Machine | टीवी-फ्रीज-वाशिंग मशीन में जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर्स | Patrika News

टीवी-फ्रीज-वाशिंग मशीन में जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर्स

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 09:30:46 am

Submitted by:

deepak deewan

उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक का ऑफर्स

 

 

freeze.png
उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक का ऑफर्स

भोपाल. नवरात्रि पर्व के लिए बाजार भी सज गए हैं। नवरात्र-दशहरा पर्व पर सामान्य दिनों की तुलना में 200 करोड़ से अधिक कारोबार होने की संभावना है। इस मौके पर खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खासी रौनक की उम्मीद है. कंपनियों ने एक से बढकर एक नए उत्पाद उतार हैं और बेहतर ऑफर्स की घोषणा भी की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.