scriptExcise Department will run bulldozer on liquor in Gandhi Nagar Bhopal | 4 हजार की बोतल वाली करोड़ों की शराब पर चलेगा बुलडोजर | Patrika News

4 हजार की बोतल वाली करोड़ों की शराब पर चलेगा बुलडोजर

locationभोपालPublished: Sep 03, 2023 10:33:14 am

Submitted by:

deepak deewan

शराब पीने के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है। कई महंगी शराब और बीयर की बोतलें नष्ट की जा रही हैं। इनमें कुछ तो बहुत महंगी हैं, हजारों रुपए की एक बोतल है। ऐसी महंगी शराब और बीयर से भरी बोतलों पर आज बुलडोजर चलाया जा रहा है। रविवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ों की शराब नष्ट की जाएगी।

liqur.png
शराब पीने के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है

शराब पीने के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है। कई महंगी शराब और बीयर की बोतलें नष्ट की जा रही हैं। इनमें कुछ तो बहुत महंगी हैं, हजारों रुपए की एक बोतल है। ऐसी महंगी शराब और बीयर से भरी बोतलों पर आज बुलडोजर चलाया जा रहा है। रविवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ों की शराब नष्ट की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.