घुमंतु और घुमक्कड़ जनजातियों पर समुदायों के लोगों से विशेषज्ञ करेंगे संवाद
भोपालPublished: Jan 17, 2023 09:19:48 pm
लोकरंग में पहली बार शामिल होंगे तीन देश, घुमंतू समुदाय की जीवन शैली पर 5 डेरे तैयार


,,
भोपाल. गणतंत्र दिवस पर संस्कृति विभाग की ओर से रवींद्र भवन परिसर में आयोजित पांच दिवसीय लोकरंग में देशभर के कलाकार नृत्य, गायन, वादन पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। इसमें लोकरंग के माध्यम से देश में पहली बार विमुक्त, घुमक्कड़ और घुमंतू जैसी खानाबदोश जनजातियां की जीवन शैली, भोजन, पौराणिक कथाएं, कला एवं सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही पहली बार राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होगा।