35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला फ्लायओवर 750 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा- 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फ्लायओवर 750 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा। इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब 15 दिन में टेंडर सरकार के पास भेज दिया जाएगा। टेंडर होने के करीब एक महीने में फ्लायओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसे डेढ़ साल में बनकर तैयार करने का लक्ष्य है। इसका निर्माण होने के बाद यातायात सुगम होगा और लगभग आठ लाख लोगों को फायदा होगा।
फ्लायओवर बनने से प्रभात चौराहे के साथ रायसेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा- प्रभात चौराहा शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में है जहां अक्सर जाम लगता है. इस फ्लायओवर बनने से प्रभात चौराहे के साथ रायसेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इसके साथ क्षेत्र में यह छठवां फ्लायओवर बनाया जा रहा है। इससे पहले चार फ्लायओवर स्वीकृत हो चुके हैं. इनमें चेतक ब्रिज जहां चौड़ी किया जा चुका है वहीं सुभाष आरओबी पर भी यातायात शुरू हो चुका है।
ऐशबाग और द्वारका नगर आरओबी का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा- इधर निशातपुरा आरओबी का कार्य चल रहा है। ऐशबाग और द्वारका नगर आरओबी का निर्माण भी शीघ्र शुरू होनेवाला है। प्रभात चौराहे पर फ्लायओवर के बनने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इससे हर दिन छह से आठ लाख लोगों को लाभ मिलेगा।