script47 दिन चले भोजपाल मेले का पतंग उत्सव के साथ समापन | fair | Patrika News

47 दिन चले भोजपाल मेले का पतंग उत्सव के साथ समापन

locationभोपालPublished: Jan 16, 2020 01:39:05 am

मकर संक्रांति पर एक क्विंटल तिल के लड्डू की बंटी प्रसादी

47 दिन चले भोजपाल मेले का पतंग उत्सव के साथ समापन

47 दिन चले भोजपाल मेले का पतंग उत्सव के साथ समापन

भोपाल. भोजपाल महोत्सव मेला में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को पतंगोत्सव का आयोजन हुआ। इसका आयोजन मेला आयोजक भेल जनसेवा समिति और मीडिया पार्टनर पत्रिका ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि महापौर आलोक शर्मा, पत्रिका के स्थानीय संपादक पंकज श्रीवास्तव, यूनिट हेड एडमिन मुकेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वीरानी रहे। इस दौरान अतिथियों के साथ मेला समिति सदस्यों ने पतंगबाजी की। पतंग उत्सव में इंडियन काइट क्लब और बुलबुल काइट क्लब ने भाग लिया।
चौहान ने बच्चों को खिलाए तिल के लड्डू
मुख्य अतिथि चौहान ने बच्चों सहित मौजूद लोगों को तिल के लड्डू का प्रसाद खिलाकर मुंह मीठा कराया। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला आयोजक भेल जनसेवा समिति द्वारा एक क्विंटल तिल के लड्डू का प्रसाद तैयार कराया गया था, जिसे वितरित किया गया। सुनील यादव ने बताया कि विगत चार वर्षों से मेले का सफल आयोजन हो रहा है। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार के सामानों के करीब 500 स्टाल लगाए गए थे। 30 नवंबर से 15 जनवरी तक आयोजित मेले में राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों से लाखों लोगों ने शिरकत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो