उच्च शिक्षित 22460 जॉब की तलाश में
डीएड, बीएड, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीकॉम पास बेरोजगार नौकरी की कतार में, कोरोना काल के पिछले दो सालों में स्थिति ज्यादा खराब हुई। वर्ष 2020 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक जिले में 22460 उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने रोजगार कार्यालय मे ंपंजीयन कराया है।
दो दिन में 3000 में से 1463 को किया सलेक्ट
- भोपाल में रोजगार दिवस से एक दिन पूर्व लगाए गए रोजगार मेले में मप्र व अन्य राज्यों की कंपनियों ने सेल्स एग्जिक्यूटिव, क्लर्क, सुपरवाइजर व अन्य प्रकार के पदों के लिए तीन हजार बेरोजगार युवाओं में से 1463 को सलेक्ट किया है। अब कंपनियां इनको ऑफर लेटर भेजेंगी। इसके बाद ये लोग नौकरी ज्वाइन करेंगे।
- आइटीआइ: दुबई की कंपनियों के लिए आइटीआइ गोविंदपुरा ने फिटरमैन, मैकेनिक, कर्मचारी व अन्य पदों के लिए बेरोजगार युवाओं का चयन किया है।
रोजगार दिवस पर 8 को मिले ऑफर लेटर, 16 को चेक
25 फरवरी रोजगार दिवस पर जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से जॉब मेले में सलेक्ट किए गए 8 को ऑफर लेटर बांटे हैं। 16 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 24 लाख से लेकर 10 हजार तक के चेक वितरित किए। इनमें से कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स, सब्जी की खेती, तो कुछ अन्य व्यवसाय कर भी रहे हैं। वे इन रुपयों से इन्हें आगे बढ़ाएंगे। ऑफर लेटर मिलने वालों में ज्योति को मंडीदीप की कंपनी में जॉब मिली, शहादत अली, नेहा प्रसाद को ट्रेड फिटर में जॉब मिली है।
सक्सेस स्टोरी: इनको मिला लाखों का पैकेज
- युगांक भार्गव : बीएससी के बाद केरियर कॉलेज में लगे जॉब फेयर के माध्यम से इनकी जॉब लगी। युगांक भोपाल स्थित गोदरेज कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जॉब करते हुए काफी समय हो गया। इनका सेलरी पैकेज 8 लाख के लगभग है।
- तन्वी चौरसिया: एमबीए-आइटी, बीसीए करने के बाद कॉलेज में लगे जॉब फेयर के माध्यम से इनका चयन हुआ है। आज ये कमसेंस टेक्नोलॉजी में बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। इनका सालाना पैकेज 8.50 लाख है।
वर्जन
रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाता है। रोजगार दिवस पर ही 8 को ऑफर लेटर और 16 को स्व रोजगार के लिए चेक दिए गए हैं। ये लोग खुद के साथ दूसरों को रोजगार मुहैया कराएंगे।
केएस मालवीय, जिला रोजगार कार्यालय्