scriptराजधानी के 4 गोदामों से 1800 बोरी नकली सीमेंट जब्त, तीन गिरफ्तार | Fake Cement seized, three arrested | Patrika News
भोपाल

राजधानी के 4 गोदामों से 1800 बोरी नकली सीमेंट जब्त, तीन गिरफ्तार

अल्ट्राटेक, एसीसी, माइसेम के डुप्लीकेट बैग व रेपर मिले

भोपालSep 29, 2018 / 01:37 am

Bharat pandey

Fake Cement seized

Fake Cement seized, three arrested

भोपाल। राजधानी में नकली सीमेंट बनाने वाले रैकेट का फंडाफोड़ हुआ है। व्यापारियों, ठेकेदारों, प्रशासन की मिलीभगत से 25 से अधिक जगह यह गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस ने छोला, सूखीसेवनिया इलाके के चार गोदामों में छापा मारकर 1800 बोरी अमानक सीमेंट जब्त कर तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया। मौके पर अल्ट्राटेक, एसीसी, माइसेम जैसी कंपनियों के डुप्लीकेट बैग, रेपर, सिलाई मशीन भी मिली हैं। गिरोह दो साल से नकली सीमेंट शहर में खपा रहा है।

सीमेंट कंपनी की डिटेक्टिव एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि वे पुलिस को महीनों पहले शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की। आरोपी 40 फीसदी कम दाम में नकली सीमेंट उपलब्ध कराते हैं। चोरी का माल बताकर व्यापारियों को गुमराह करते थे। सीएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार आरोपियों ने जिन व्यापारियों-ठेकेदारों के जरिए सीमेंट खपाई है, उनकी पहचान की जाएगी।

ऐसे बना रहे थे नकली सीमेंट
आरोपियों ने बताया कि रेलवे रैक, गोदामों से निकली खुली सीमेंट, खराब (ठोस) हो चुकी सीमेंट को वे 50 पैसे प्रति किलो में खरीद थे। उसे ग्राइंडर से पीसने के बाद छानकर 20 फीसदी असली सीमेंट के साथ मिक्स कर ब्रांडेड बैगों में पैक कर देते थे। असली सीमेंट मिली होने की वजह से उपयोग के दौरान नकली सीमेंट की पहचान नहीं हो पाती है।
इनके गोदामों में तैयार हो रहा है आपका आशियाना कमजोर करने वाला सीमेंट
1. केके ट्रेडर्स: विधाता अस्पताल के पास रासलाखेड़ी छोला, व्यापारी कमल महावर वर्षों से इस धंधे में जुटा था। उसके गोदाम से 500 बोरी नकली सीमेंट, उपकरण जब्त किए गए हैं।
2. बृजेश यादव: पातरा पुलिया के पास बड़ा गोदाम खोल रखा है। 1000 बोरी नकली सीमेंट मिली। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।
3. पप्पू सिंह धाकड़: चोपडा़ कलां सूखीसेवनिया में दो साल से नकली सीमेंट बना रहा था। 100 बोरी सीमेंट बरामद। धाकड़ को गिरफ्तार किया गया।
4. मोबिन खान: चोपड़ा कलां में पप्पू सिंह धाकड़ की तरह गोरखधंधा शुरू किया। छापेमारी की भनक लगते ही वह फरार हो गया। 200 बोरी नकली सीमेंट जब्त।
सीमेंट में कंकड़ हों व देर से जम रही है तो नकली है। शिकायत सीमेंट कंपनी से करें।
कैलाश तिवारी, सीमेंट कंपनी की डिटेक्टिव विंग के कर्मचारी


अयोध्या नगर सीएसपी बिट्टू शर्मा से शिकायत की थी। शहर में नकली सीमेंट बिक रही है।
महेश आदन, अल्ट्राटेक सीमेंट की डिटेक्टिव विंग के कर्मचारी

Home / Bhopal / राजधानी के 4 गोदामों से 1800 बोरी नकली सीमेंट जब्त, तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो