गणगौर को विदाई, ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह, पूजा अर्चना के साथ सिर पर गणगौर रखकर नृत्य
भोपालPublished: Mar 27, 2023 11:07:16 pm
- महिलाओं का गणगौर महोत्सव, विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाओं द्वारा आयोजन


गणगौर को विदाई, ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह, पूजा अर्चना के साथ सिर पर गणगौर रखकर नृत्य
भोपाल. राजधानी में इन दिनों गणगौर महोत्सव की धूम है। विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा गणगौर तीज के साथ ही शिव पार्वती के रूप में ईसर गौरा की पूजा अर्चना की जाती है। पूजा अर्चना के बाद विदाई का सिलसिला शुरू होता है। शहर में इन दिनों भी महिलाओं द्वारा गणगौर को विदाई दी जा रही है। इस मौके पर शहर में आकर्षक शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें महिलाएं सिर पर गणगौर रखकर मंगल गीत गाते हुए शामिल हो रही है।
गणगौर के 60 जोड़ों के साथ शोभायात्रा
गणगौर महोत्सव के तहत सोमवार को गणगौर मंदिर 12 नंबर स्टॉप से गणगौर का चल समारोह निकाला गया। इसमें बावीसा बलाई समाज, पाल समाज सहित अनेक समाजों की महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान महिलाएं सिर पर गणगौर रखे हुए नृत्य करते और जयकारे लगाते हुए चल रही थी। 12 नंबर से निकना यह चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ शाहपुरा तालाब पहुंचा। इसमें गणगौर के 60 जोड़े शामिल थे। इस मौके पर महापौर मालती राय, शैतान सिंह पाल, बलाई समाज महासंघ के अध्यक्ष अमृत बावीसा सहित अनेक लोग मौजूद थे।