1 लाख या 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा किसानों के लिए बलराम तालाब योजना की शुरूआत की गई है, जिसके तहत खेतों में जल संरक्षित करने, कृषि कार्यों को सुचारू रूप से चलाने, मछली पालन आदि किया जा सकता है, इस योजना के तहत अगर कोई किसान अपने खेत में तालाब खुदवाता है, तो सरकार उसे पात्र होने पर योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 1 लाख रुपए तक का अनुदान देगी, जिससे तालाब निर्माण का खर्च लगभग शून्य रह जाएगा।
जानिये क्या है बलराम तालाब योजना
बलराम तालाब योजना के तहत किसानों को सहयोग प्रदान करने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करती है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेकर अपने खेतों में तालाब का निर्माण करवाएं, क्योंकि खेतों में तालाब खुदने से निश्चित ही उस क्षेत्र का जल स्तर सुधरेगा, इससे जहां किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी, वहीं दूसरी और आसपास के क्षेत्र में भी नमी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : यहां घोड़ी चढ़ते ही दूल्हे के ऊपर फेंकते हैं पत्थर, जानिये ऐसा क्यों करते हैं लोग
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत किसान तालाबों में वर्षा के जल को संग्रहित कर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। किसान इस योजना का लाभ लेकर सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर कर सकते हैं, इसी के साथ विभिन्न प्रकार की फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। इस योजना को और भी सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में पहले से चल रही "बलराम ताल योजना" को भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल कर लिया है। जिसके तहत आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।