scriptसुसाइड नोट में लिखा- मेरी पांच बेटियां हैं, अब बहुत थक चुका हूं, आराम करना चाहता हूं और लगा दी ट्रेन के सामने छलांग | Father of 5 daughters jumping front of train by writing suicide note | Patrika News

सुसाइड नोट में लिखा- मेरी पांच बेटियां हैं, अब बहुत थक चुका हूं, आराम करना चाहता हूं और लगा दी ट्रेन के सामने छलांग

locationभोपालPublished: Oct 15, 2020 04:57:45 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश की राजधानी में एक 52 साल के व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली, खुदकुशी करने वाले शख्स की पांच बेटियां हैं और उसने सुसाइड नोट में परिवार को परेशान न करने की बात लिखी है…

sucide.png

भोपाल. मेरी पांच बेटियां हैं और मैं अब बहुत चुका हूं, आराम करना चाहता हूं इसलिए जा रहा हूं..ये बात उस सुसाइड नोट में लिखी हैं जो एक शख्स के खुदकुशी करने के बाद पुलिस को घटनास्थल के पास मिला है। घटना भोपाल के एमपी नगर इलाके के मैदा मिल के पीछे की है जहां रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह 52 साल के व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मृतक की बड़ी-बड़ी बेटी का रो रोकर बुरा हाल था और वो किसी से कोई बात नहीं कर रही थी।

 

sucide_man.jpg

घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट
सुसाइड करने वाले व्यक्ति की पहचान गया प्रसाद निवासी आचार्य नरेन्द्र देव नगर के तौर पर हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मेरी पांच बेटियां हैं और मैं अब बहुत थक चुका हूं, अब आराम करना चाहता हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे जाने के बाद मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। बताया जा रहा है कि गया प्रसाद सुबह अपनी स्कूटी से मैदा मिल के पास पहुंचे और फिर वहां स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर रेलवे ट्रेक पर जाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, सूचना दिए जाने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उनके परिजन को घटना के बारे में सूचना दी जिसके बाद मृतक गया प्रसाद की बड़ी बेटी शालू मौके पर पहुंची और पिता की हालत देख फूट-फूटकर रो पड़ी। पिता ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसके बारे में बेटी शालू ने कुछ नहीं बताया। हालांकि गया प्रसाद के एक पारिवारिक मित्र से जानकारी मिली है कि गया प्रसाद पर कर्ज था और कर्ज के कारण ही वो बीते कुछ दिनों से काफी परेशान था शायद कर्ज चुकाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो