script

कोरोना का डर : हनीमून पर नहीं ले गया पति तो मायके चली गई पत्नी, 6 महीने बाद इस शर्त पर लौटी

locationभोपालPublished: Dec 19, 2020 08:58:07 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

कोरोना के डर से हनीमून पर न ले जाना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने साथ छोड़कर मायके में डाला डेरा..

honeymoon.jpg

भोपाल. कोरोना संक्रमण के डर ने जैसे मानो दुनिया की रफ्तार ही रोक दी। हर कोई कोरोना वायरस से बचाव की गाइड लाइन का पालन कर रहा था। लेकिन कोरोना काल में शादी के बाद पत्नी को हनीमून पर न ले जाना एक पति को इतना महंगा पड़ गया कि पत्नी उसे छोड़कर शादी के महज 10 दिनों बाद ही मायके चली गई। अब दोनों के बीच करीब 6 महीने बाद खास शर्तों पर समझौता हो पाया है।

 

कोरोना ने हनीमून पर लगाया ब्रेक तो पत्नी चली गई मायके
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भोपाल के कोलार इलाके के रहने वाले एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी 25 जून 2020 को हुई थी और शादी के 10 दिन बाद पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है। पति के मुताबिक वो कोरोना के कारण पत्नी को हनीमून पर नहीं ले जाया पाया था इसलिए पत्नी नाराज थी और मायके चली गई। उसने पत्नी को मनाने की कोशिश की लेकिन मायके वाले उसे भड़का रहे हैं।

relation.jpg

6 महीने बाद इन शर्तों पर हुआ समझौता
कोरोना के कारण हनीमून न होने से टूटने की कगार पर पहुंचे इस रिश्ते को जिला विधिकसेवा प्राधिकरण ने टूटने से पहले ही सुलझा दिया। शनिवार को पति और पत्नी दोनों एक साथ राजी हो गए। हालांकि पत्नी ने पति के साथ रहने के लिए कुछ खास शर्तें रखी हैं जो निम्न प्रकार हैं-
– पति महीने में दो से तीन बार पत्नी को घुमाने ले जाएगा ।
– मायके में त्यौहार, दुख या परेशानी होने पर मायके लेकर जाएगा ।
– पति पत्नी से लड़ाई नहीं करेगा और न ही उसका अनादर करेगा।
– पत्नी घर के सारे काम करेगी लेकिन नौकरी नहीं करेगी, पति उसका खर्च उठाएगा।

 

पत्नी बोली- उसके सपने टूट गए
वहीं इस मामले में पत्नी ने कहा कि शादी के बाद उसके सपने टूट गए। वह कहीं भी घूमने नहीं जा सकी। पति ने कोरोना का बहाना बनाकर पैसे बचा लिए ।

देखें वीडियो- कड़ाके की ठंड में गाड़ियों पर जमने लगी बर्फ

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6ol1

ट्रेंडिंग वीडियो