भोपालPublished: Mar 27, 2023 06:59:58 pm
Manish Gite
kuno national park- सितंबर में नामीबिया से चीता आने के बाद मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी बन गया है...। सोमवार को मादा चीता की मौत...।
भोपाल। चीता स्टेट मध्यप्रदेश से सोमवार को बुरी खबर आई है। पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2022 को जिन चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, उनमें से एक मादा चीता की मौत हो गई है। यह वही मादा चीता साशा है जो गर्भवती बताई जा रही थी।