scriptFertilizer shortage in Rabi season in MP | खाद का जबर्दस्त संकट- 26 लाख टन की जरूरत पर सिर्फ 1.49 लाख टन खाद ही उपलब्ध | Patrika News

खाद का जबर्दस्त संकट- 26 लाख टन की जरूरत पर सिर्फ 1.49 लाख टन खाद ही उपलब्ध

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 10:52:17 am

Submitted by:

deepak deewan

रबी सीजन में खाद की किल्लत, अंचल में सहकारी समितियों में लग रही कतारें, किसान परेशान

khad_bhopal.png
खाद की किल्लत
भोपाल. प्रदेश में खाद की किल्लत बरकरार है। हाल ये है कि डिमांड की तुलना में खाद की उपलब्धता ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. कई केंद्रों में खाद खत्म हो चुकी है. मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने किसानों की सुविधा के लिए 200 से ज्यादा केन्द्र खोलने और जिन क्षेत्रों में ज्यादा भीड़ हो रही है वहां 150 अतिरिक्त केन्द्र खोलने की बात कही है लेकिन इससे किसानों की दिक्कतें खत्म नहीं हो रहीं हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.