फिल्म 'सुपर 30' ने बदली बैंक मैनेजर की सोच, रोज जा रहे एक घंटा स्कूल
भोपालPublished: Oct 29, 2021 08:48:02 am
कुछ फिल्में ऐसी भी होती है, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है.


Super 30
भोपाल. कुछ फिल्में ऐसी भी होती है, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी आगे आते हैं। ऐसा ही भोपाल शहर में हुआ है। फिल्म सुपर 30 ने एक बैंक मैनेजर की सोच बदल दी, जिसके बाद वे रोज एक घंटा स्कूल में जाकर बच्चों को गणित और विज्ञान का पाठ पढ़ा रहे हैं। चूंकि इस विद्यालय में इन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षक की कमी थी, इस कारण बैंक मैनेजर का यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहा है। उन्होंने कोरोना काल में भी पढ़ाई का यह सिलसिला जारी रखा।