ऑनलाइन सामान बेचनेवाली विख्यात ई कामर्स कंपनी अमेजन इससे पहले भी विवादों में आ चुकी है. प्रदेश में अन्य ऑनलाइन कंपनियों पर भी कुछ मामलों में विवाद हुए हैं पर इस बार मामला ज्यादा गंभीर दिख रहा है. दरअसल अमेजन पर तिरंगे का अपमान करने और ध्वज संहिता के उल्लंघन का आरोप लग रहा है.
यह भी पढ़ें : कोरोना का खतरनाक साइड इफेक्ट, हर तीसरा बच्चा प्रभावित, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर्स
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में बाकायदा मीडिया में बयान दिया है. मिश्रा ने कहा कि जूतों पर तिरंगे का इस्तेमाल बहुत आपत्तिजनक है. तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, हमारी आन—बान—शान का प्रतीक है. राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक तिरंगे का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : ओमिक्रोन का ये है सबसे पहला लक्षण, दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में अमेजन पर पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये मामला प्रथम दृष्ट्या तिरंगे का अपमान और ध्वज संहिता उल्लंघन का लगता है, इसलिए डीजीपी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. इससे पहले भी कंपनी पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लग चुका है.
यह भी पढ़ें : बेहद खतरनाक है ओमिक्रोन, इस अंग को कर रहा खराब, जानिए कैसे करें बचाव
क्या है विवाद
ई कामर्स कंपनी अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है. सेल के विज्ञापनों में तिरंगा लगाया गया है. विज्ञापनों में कई जगहों पर तिरंगे का उपयोग किया गया है. इनमें जूतों पर भी तिरंगा लगा दिया गया जिसपर विवाद हो गया. हालांकि अब कंपनी ने जूतों पर से तिरंगा हटा लिया है पर प्रदेश में डीजीपी को कंपनी के मालिक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : बिगड़े हालात, हर आठवें मरीज को लगी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की भी जरूरत
गृहमंंत्री ने ट्विटर पर लिखा—
@amazonIN ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है।
मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर #FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : वेक्सीन लगवानेवालों पर भी बढ़ा खतरा, दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
.@amazonIN ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 25, 2022
मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर #FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।1/2@DGP_MP pic.twitter.com/HVqVFnyX8p