केके मिश्रा और डॉ. आनंद राय के खिलाफ भोपाल के अजाक थाने में केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मण सिंह दोनों पर सोशल मीडिया के जरिए उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
दोनों आरोपियों ने किया पलटवार,कहा—हम किसी से डरेंगे नहीं- इधर केस दर्ज हो जाने के बाद दोनों आरोपियों ने भी पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी से डरेंगे नहीं। डॉ. आनंद राय ने केस दर्ज होने के बाद ट्वीट किया कि- मैं झूठी FIR से डरने वाला नही हूं। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें बताया गया है कि लक्ष्मण सिंह नामक शख्स के मोबाइल से पेपर के स्क्रीनशॉट और आंसर की लीक हुए हैं। उन्होंने इस लक्ष्मण सिंह की पहचान कर जांच कराने की मांग की।
ये है मामला
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 MP-TET के पेपर लीक होने की जानकारी शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस पर केके मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, जिसमें मोबाइल फोन वर्जित है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री के मौजूदा ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल पर 25 मार्च को संपन्न 35 पृष्ठीय प्रश्नपत्र और आंसरशीट कैसे पहुंच गई? मिश्रा ने उनका मोबाइल जब्त कर निष्पक्ष जांच कराई जाने की भी मांग की थी।