scriptपेट्रोल भरवाते समय लाइटर जलाया, पेट्रोल पंप पर भड़की आग | fire at petrol pump | Patrika News

पेट्रोल भरवाते समय लाइटर जलाया, पेट्रोल पंप पर भड़की आग

locationभोपालPublished: May 23, 2023 09:30:49 pm

कटारा हिल्स पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज की एफआइआर

petrol pumps strike: राजस्थान में  कल तीन घंटे बंद रहेंगे 6100 पेट्रोल पम्प

petrol pumps strike: राजस्थान में कल तीन घंटे बंद रहेंगे 6100 पेट्रोल पम्प

भोपाल. कटारा हिल्स इलाके में स्प्रिंग वैली काॅलोनी के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार रात एक युवक ने बाइक में पेट्रोल भरवाते समय सिगरेट का लाइटर जला दिया। इससे बाइक के टैंक और पेट्रोल भरने वाले पाइप में आग भड़क उठी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ दो लोग और थे जिनकी तलाश जारी है। पंप के कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ दिखाने से एक बड़ा हादसा टल गया। टीआई भान सिंह प्रजापति के मुताबिक रेणुका पेट्रोल पंप पर 21 मई को रात करीब पौने बारह बजे कटारा हिल्स निवासी विजय यादव अपने साथी भरत सतखने और आकाश गौर के साथ पेट्रोल पर भरवाने पहुंचा। पेट्रोल कर्मी जैसे ही बाइक में पेट्रोल भरने लगा, उसी समय भरत ने बाइक के पेट्रोल टैंक के ऊपर लाइटर जला दिया। इससे अचानक तेजी से आग भड़की और पेट्रोल डालने वाले पाइप और बाइक की टंकी को अपनी चपेट में ले लिया। यह देखकर बाइक सवार युवक मौके से भाग गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने वहां मौजूद फायर एक्सटिंग्यूशर और रेत आदि का उपयोग कर आग बुझाई। यह कर्मचारी यदि सतर्कता नहीं दिखाते तो बडा हादसा हो सकता था। इसके बाद कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। इसमें सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है ताकि आरोपी जल्द पकड में आ सकें।
पेट्रोल पंप पर यह रखें सावधानी
– पेट्रोल भरवाते समय कभी भी सिगरेट, बीड़ी न पिएं और न वहां पर जलाएं।
– पेट्रोल भरवाते समय मोबाइल पर भी बात नहीं करें।
– पेट्रोल भरवाते समय गाड़ी बंद रखें उसे चालू हालत में नहीं रखें।
– यदि कोई इन नियमों को नहीं मानता है तो उसके साथ सख्ती करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो