scriptFirst draft ready to ban online games like free-fire and pubg | फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाने पहला ड्राफ्ट तैयार | Patrika News

फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाने पहला ड्राफ्ट तैयार

locationभोपालPublished: Jan 14, 2022 03:28:09 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में पडऩे से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, ऐसे में सरकार ने खतरनाक ऑनलाइन गेम्स को कंट्रोल करने के लिए पहला प्रारूप तैयार कर लिया है।

games_1.jpg
भोपाल. फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में पडऩे से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, हालही एक बच्चे ने फ्री-फायर गेम के चक्कर में मौत को गले लगा लिया, ऐसे में सरकार ने खतरनाक ऑनलाइन गेम्स को कंट्रोल करने के लिए पहला प्रारूप तैयार कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.