भोपाल

क्राइम ब्रांच ने तीन हजार बदमाशों की तैयार की कुंडली

लूट, चोरी, सूचीबद्ध गुंडे, जेल से रिहा होने वाले बदमाशों की पहली बार बनी सूची

भोपालMar 30, 2019 / 07:45 am

Bharat pandey

क्राइम ब्रांच ने तीन हजार बदमाशों की तैयार की कुंडली

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने 10 साल से अपराध में लिप्त करीब तीन हजार अपराधियों की सूची तैयार की है। इस सूची में लूट, चोरी, संपत्ति संबंधी अपराध, सूचीबद्ध गुंडे, पिछले पांच के बीच जेल से रिहा हुए अपराधी शामिल हैं। शहरभर के अपराधियों की एक साथ पहली बार सूची तैयार की गई है। अब पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड में शामिल बदमाशों को बारी-बारी से थाने में तलब कर उनसे जानकारी जुटा रही है।

पुलिस इनसे उनके वर्तमान रोजगार का जरिया, रिश्तेदार, जमानतदार की जानकारी रिकॉर्ड में ले रही है। इसके साथ ही अपराध में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई व डोजियर भराया जा रहा है। पुलिस ने 11 दिन के अंदर सूची में शामिल करीब 1200 से अधिक बदमाशों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें 30 फीसदी बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। ही पूछताछ कर सकेगी।

निष्क्रिय बदमाशों को सूची से किया बाहर
पुलिस की इस सूची में कई ऐसे अपराधियों के नाम भी जुड़ गए थे जो कई सालों से उनकी अपराध में लिप्तता नहीं रही है पड़ताल करने के बाद पुलिस अब इनके नाम सूची से हटा रही है। अब इनसे थाना पुलिस भी बेवजह पूछताछ नहीं करेगी।

सूची तैयार करने में एक माह का लगा वक्त
क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चिल झारिया ने बताया कि पिछले 10 साल के बीच अपराध करने वाले अपराधियों की सूची तैयार करने में करीब एक महीने से अधिक वक्त लगा।
 

पुलिस का दावा: अपराधी को पकडऩे में तुरंत होगा फायदा
पुलिस के पास अपराध की श्रेणी के अनुसार बदमाशों की ऐसी सूची पहले नहीं थी। पुलिस का मानना कि सूची से अब अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी। जैसे किसी इलाके में लूट होती है तो पुलिस के पास अब शहरभर के लुटेरों की जानकारी होगी। इससे पुलिस सभी लुटेरों से तुरंत

Home / Bhopal / क्राइम ब्रांच ने तीन हजार बदमाशों की तैयार की कुंडली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.