scriptमध्य क्षेत्र का पहला रिमोट से चलने वाला बिजली सब स्टेशन शाहपुरा में तैयार हुआ | first remote power sub-station of central region is ready in Shahpura | Patrika News

मध्य क्षेत्र का पहला रिमोट से चलने वाला बिजली सब स्टेशन शाहपुरा में तैयार हुआ

locationभोपालPublished: Jul 28, 2022 12:39:45 pm

– 08 बिजली फीडर यहां से निकलेंगे- शाहपुरा में तैयार हुआ रिमोट से चलने वाला मध्य क्षेत्र का पहला बिजली सब स्टेशन- 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित दिक्कतें होंगी दूर, गोविंदपुरा से होगा कंट्रोल
– 03 बिजली जोन की पूरी बिजली नए सब स्टेशन पर आ जाएगी – 25 करोड़ रुपए से हो रहा तैयार

remote_sub_station.jpg

भोपाल@देवेंद्र शर्मा

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का पहला रिमोट संचालित बिजली सब स्टेशन गुलमोहर क्षेत्र में तैयार हो रहा है। 132/33 केवी क्षमता का हाईटेक सब स्टेशन नहर के पास बनाया जा रहा है। ये पूरी तरह ऑटोमेटिक जीआइएस तकनीक से युक्त है। लॉक एंड की तकनीकी आधार पर फीडर बंद से चालू करने तक का काम गोविंदपुरा कंट्रोल रूम से ही हो जाएगा।

गुलमोहर, शाहपुरा से लेकर कोलार तक इसका लाभ मिलेगा। बिजली कंपनी इंजीनियरों का कहना है कि दो से तीन माह में ये तैयार हो जाएगा। अभी पश्चिम जोन के इंदौर में रिमोट से संचालित होने वाला सब स्टेशन बना है। ये रिमोट तकनीक आधारित प्रदेश का दूसरा सब स्टेशन होगा

इस सब स्टेशन से आठ फीडर निकाले जा रहे हैं। सलैया से लेकर कोलार, दक्षिण शहर संभाग के क्षेत्र, रोहितास, ई-8, आकृति नींव जैसे क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। अभी यहां अमरावत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति हो रही है। लाइन लंबी होने से बिजली गुल और देरी से बिजली आपूर्ति की स्थिति बन रही है।

नए हाईटेक सब स्टेशन से इन क्षेत्रों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी। कोलार, विद्यानगर और शाहपुरा बिजली जोन का सबसे अधिक लाभ होगा। इससे 100 से अधिक कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधरेगी।

ये होगा लाभ
यहां इसके संचालन को लेकर किसी भी तरह के मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी। कोई फीडर फॉल्ट होता है, तो तुरंत ऑनलाइन ही उसे रिमोट तकनीक से दुरुस्त कर चालू कर दिया जाएगा। कोई फीडर बंद करना या इसी तरह का काम करना आसान होगा। फीडर व लाइन रख-रखाव के लिए भी ये सुरक्षित रहेगा।
बिजली सुधार को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है। तकनीक के उपयोग से लोगों को राहत दिलाने की कोशिश है। सब स्टेशन से लेकर अन्य अधोसंरचनाओं को हाईटेक तकनीक से तैयार किया जा रहा है।
– जीएस मिश्रा, एमडी, बिजली कंपनी मध्यक्षेत्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो