सूचना के अधिकार के तहत पहली पत्नी ने मांगी पति की ऐसी जानकारी कि अधिकारी भी रह गए हैरान
भोपालPublished: Sep 23, 2017 12:20:23 pm
आयुक्त ने कहा कि मांगी गई सूचना न मिलने से महिला का वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन निगम ने इसे गोपनीय जानकारी बताते हुए देने से मना कर दिया।
भोपाल। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकालने व उनसे जुड़े खुलासे सामने लाने आम बात हैं। जहां एक ओर यह अधिकार पारदर्शिता लाने के काम आता हैं, वहीं इसका दूरुपयोग भी कई बार सामने आता है। जबकि कई बार ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं जो हमको चौंका देते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल में भी सामने आया है, जहां एक महिला ने इस अधिकार के तहत अपने पति की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन की काॅपी निगम से मांगी है।