scriptकोरोना के दो महीनों में पांच लाख हुए संक्रमित | Five lakh infected in two months of Corona | Patrika News

कोरोना के दो महीनों में पांच लाख हुए संक्रमित

locationभोपालPublished: Jun 03, 2021 06:26:45 pm

Submitted by:

Arun Tiwari

चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना के सबसे भयावह दौर से निकले लेाग
 

corona_virus_letest_update
भोपाल : अनलॉक में लेाग न सिर्फ अपने घरों से बाहर निकले हैं बल्कि कोरोना संक्रमण के सबसे भयावह दौर से भी बाहर निकल आए हैं। लॉकडाउन के दो महीनों में कोरोना प्रदेश में कहर बनकर टूटा। कोरोना कफ्र्यू के अप्रैल और मई के दो महीनों में पौने पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इसी कोरोना ने चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली। यानी औसतन एक दिन में 68 लोगों की जान गई है। वहीं 8 हजार लोग रोजाना इस कोरोना की चपेट में आए हैं। लॉकडाउन में ये स्थिति थी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि अनलॉक होता तो क्या हालात पैदा हो सकते थे। यही बात लोगों को अब ध्यान में रखनी है। 2020 में यानी कोरोना की पहली लहर के लॉकडाउन के दो महीनों में 8 हजार लोग संक्रमित हुए थे जबकि 345 लोगों की मौत हुई थी।

– कोरोना की पहली लहर : 2020
– कुल संक्रमित
– 31 मार्च – 66
– 1 अप्रैल – 98
– 30 अप्रैल – 2625
– 1 मई – 2715
– 31 मई – 8089
– 1 अप्रैल से 31 मई तक हुए संक्रमित – 8023

– कोरोना की पहली लहर : 2020
– मौत :
– 31 मार्च – 5
– 1 अप्रैल – 6
– 30 अप्रैल – 137
– 1 मई – 145
– 31 मई – 350
– 1 अप्रैल से 31 मई तक हुई मौत – 345

– कोरोना की दूसरी लहर : 2021
– कुल संक्रमित :
– 31 मार्च – 295511
– 1 अप्रैल – 298057
– 30 अप्रैल – 563327
– 1 मई – 575706
– 31 मई – 780030
– 1 अप्रैल से 31 मई तक हुए संक्रमित – 484519

– कोरोना की दूसरी लहर : 2021
– मौत
– 31 मार्च – 3986
– 1 अप्रैल – 3998
– 30 अप्रैल – 5616
– 1 मई – 5718
– 31 मई – 8067
– 1 अप्रैल से 31 मई तक हुई मौत – 4081
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो