शहर के पांच हजार मूक बधिर अस्पताल में डॉक्टर से कर सकेंगे संवाद, देश का पहला अस्पताल बना जेपी
भोपालPublished: Oct 17, 2023 09:46:51 pm
अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्केन करते ही मिल जाएगा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट, मूक बधिर व डॉक्टर के बीच बनेगा संवाद का जरिया
भोपाल. शहर के पांच हजार मूक बधिर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बिना किसी परेशानी संवाद कर सकेंगे। देश में पहली बार यह पहल शुरू करने वाले जेपी अस्पताल में इसके लिए एक्सपर्ट
इंटरप्रेटर की व्यवस्था की गई है। जो मरीज के क्यूआर कोड स्केन करते ही उपलब्ध होंगे। यह एक्सपर्ट मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को समस्या बताने तक में मदद करेंगे। प्रबंधन
का दावा है कि देश में यह सुविधा देने वाला जेपी (जिला अस्पताल) अकेला अस्पताल है। इसके लिए डेफ केन फाउंडेशन के साथ एमओयू भी किया गया है।