scriptFive thousand people are becoming entrepreneurs every year, the econom | हर साल पांच हजार लोग बन रहे उद्यमी, मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार, कोरोना के बाद बदले हालात | Patrika News

हर साल पांच हजार लोग बन रहे उद्यमी, मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार, कोरोना के बाद बदले हालात

locationभोपालPublished: Oct 18, 2023 07:49:50 pm

- प्लास्टिक बोतल, बेकरी, केमिकल, फूड आइटम्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कई प्रकार की पैकिंग, नोट बुक मेकिंग सहित कई काम कर रहे लोग

- पिछले तीन साल से 20 से 25 हजार लोगों को इन उद्यमों में रोजगार मिल रहा है, इस दिवाली 20 करोड़ रुपए सजावटी सामान यहीं बन रहा

हर साल पांच हजार लोग बन रहे उद्यमी, मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार, कोरोना के बाद बदले हालात
हर साल पांच हजार लोग बन रहे उद्यमी, मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार, कोरोना के बाद बदले हालात
भोपाल. कोरोना के बाद बदली परिस्थितियों में अब लाेग अपना उद्यम खड़ा करने में ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। पिछले तीन साल के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि शहर में 2020-21 के बाद हर साल पांच हजार के लगभग लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया। हर साल 20 से 22 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन के माध्यम से सूक्ष्म् लघु और मध्यम विभाग इस काम में लोगों की मदद कर रहा है। इससे मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है, वहीं शहर की इकोनॉमी में भी इनका योगदान बढ़ा है। विभाग के एक्सपर्ट बताते हैं कि छोटे काम में अब लोगों को ज्यादा आय हो रही है। राजधानी में छोटे बड़े करीब 60 हजार उद्यम विभाग में रजिस्टर्ड हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.