अलायंस एयर को नहीं मिल रहे यात्री
अलायंस एयर ने तीन जून से भोपाल से ग्वालियर, जबलपुर एवं बिलासपुर तक सीधी उड़ान शुरू की थी। कंपनी को भोपाल से बिलासपुर तक तो पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं, लेकिन जबलपुर एवं ग्वालियर रूट पर 25 फीसद पैसेंजर लोड भी नहीं मिल पा रहा है। कभी-कभी तो 72 सीटों वाले एटीआर विमान में मात्र तीन या चार यात्री ही सफर करते हैं। अलायंस एयर कोरोना काल से पहले जयपुर एवं रायपुर उड़ान का संचालन करती थी। चार साल पहले तक लखनऊ एवं देहरादून उड़ान का भी संचालन हुआ था।
फ्लायबिग ने भेजी सूचना
फ्लायबिग ने एयरपोर्ट अथारिटी को सूचित किया है कि एक अगस्त से भोपाल-हैदराबाद उड़ान का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। कंपनी ने यह उड़ान 29 मार्च को ही प्रारंभ की थी। कंपनी ने भोपाल को लखनऊ, कोलकाता एवं जयपुर से जोडऩे की उम्मीद व्यक्त की थी, लेकिन कंपनी चार माह में एक भी अतिरिक्त उड़ान शुरू नहीं कर सकी।
अब एकमात्र उड़ान की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। इसके पहले कंपनी ने भोपाल से अहमदाबाद रूट पर उड़ान शुरू की थी। वह भी कुछ ही समय बाद बंद कर दी।
इधर, मुंबई से लखनऊ जा रहे इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने दम तोड़ा
वहीं दूसरी ओर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर 3:30 बजे मुंबई से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर हसीन अहमद खान ने स्टाफ से सीने में दर्द की शिकायत की थी। दोपहर 3 बजे विमान भोपाल से क्रॉस होकर लखनऊ की तरफ जा रहा था। पैसेंजर की तबीयत खराब होने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आपात संपर्क किया जिसके बाद विमान को रनवे पर उतारा गया। एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर अमृत मिंज ने बताया कि यात्री को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दौरान फ्लाइट लगभग आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इधर यात्री ने प्रारंभिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।