भोपाल

हवाई यात्रा शुरू, 10 बड़े नियमों का करना होगा पालन,आने जाने वाली फ्लाइट्स की देखें पूरी लिस्ट

आज इंडिगो व एयर इंडिया की दिल्ली—भोपाल—दिल्ली सेक्टर पर ही शुरू होंगी फ्लाइट्स

भोपालMay 25, 2020 / 09:50 am

Amit Mishra

raja bhoj airport bhopal

विकास वर्मा, भोपाल । कोविड—19 के चलते 24 मार्च में बंद हुई सभी घरेलू उड़ान 61 दिन बाद 25 मई से दोबारा शुरू होने जा रही हैं। राजा भोज एयरपोर्ट से पहले दिन इंडिगो और एयर इंडिया की दिल्ली—भोपाल—दिल्ली सेक्टर पर चार फ्लाइट्स संचालित होंगी। वहीं 26 मई से दिल्ली—भोपाल—दिल्ली, मुम्बई—भोपाल—मुम्बई के लिए फ्लाइट्स संचालित होंगी। 26 मई को हैदराबाद—भोपाल—हैदराबाद सेक्टर के लिए भी फ्लाइट्स संचालित होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते 25 मई की रात हैदराबाद—भोपाल को आने जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग कैसिंल कर दी गई है। अब भोपाल के यात्री दिल्ली, मुम्बई की ही बुकिंग करा कर यात्रा कर सकेंगे।

2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से विमानों के संचालन के लिए तैयार है। यात्रियों को अपनी उड़ान के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

यात्रियों को प्रवेश मिलेगा
सभी यात्रियों को फेस मास्क व ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग में 94.6 डिग्री से 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट के बीच तापमान होने पर ही यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा कुछ नियम हैं जिन्हें पालन करना प्रत्येक यात्री के लिए अनिवार्य होगा।

काउंटर की बजाए कियोस्क से लें बोर्डिंग पास
यदि आप विमान से यात्रा करने जा रहे हैं तो समय का ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट के लिए निकलें। घर से निकलने से पहले अपना बॉडी टेम्परेचर जरूर जांच लें।

raja bhoj airport news

चेक—इन कर बोर्डिंग पास लें
फिलहाल कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करें। संभव हो तो यात्रा के 48 घंटे से 75 मिनट पहले तक वेब चेक—इन कर बोर्डिंग पास व बैगेज टैग ले लें। यदि किसी कारण वेब चेक—इन नहीं कर पाएं तो एयरपोर्ट पर एयरलाइन काउंटर की बजाए वहां मौजूद कियोस्क से चेक—इन कर बोर्डिंग पास लें।

इन नियमों का पालन करेंगे तभी मिलेगा प्रवेश
यात्री को फ्लाइट के निर्धारित समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। 14 साल से अधिक उम्र के पैसेंजर्स के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है। एप में ग्रीन स्टेटस वाले यात्रियों को ही अनुमति मिलेगी। फेस मास्क, ग्लब्स पहनना अनिवार्य है, यात्री अपने पास 350 एमएल तक सैनिटाइजर रख सकते हैं।

 

— निजी वाहनों व चुनिंदा कैब सेवाओं को यात्रियों और कर्मचारियों को हवाई अड्डे ले जाने की अनुमति होगी।

— मुख्य द्वार पर ही यात्री के बैगेज को डिसइंफेक्ट किया जाएगा और यात्री अपने हाथों को सैनिटाइज करेगा। जिसके बाद उसकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी, स्क्रीनिंग में 94.6 डिग्री से 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट के बीच तापमान होने पर ही यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। यात्री को अपना हेल्थ डिक्लेयरेशन फॉर्म भी भरना होगा।

— यहां से यात्री अपना लगेज उठाकर मुख्य द्वार पर ही बने सीआईएसएफ के काउंटर के पास जाएगा। यहां उसे कॉन्टैक्टलेस तरीके से अपना टिकट और आईडी प्रूफ दिखाना होगा। इसके लिए यात्री को कैमरे के सामने अपना वैध आईडी प्रूफ और टिकट दिखा होगा।

— इसके बाद सीआईएसएफ और फिर एयरलाइंस कंपनी द्वारा यात्री के लगेज का की मशीन से स्कैनिंग की जाएगी। यहां से यात्री अपना बोर्डिंग पास लेने काउंटर पर जाएगा।

— यहां यात्री कॉन्टैक्टलेस चेक—इन प्रोसेस को पूरा करेगा, फिर उसे मशीन के जरिए बोर्डिंग पास, चेक—इन लगेज टैग मिलेगा।

— इसके बाद सुरक्षा जांच में सीआईएसएफ द्वारा हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा। यात्री को दूर से ही अपना बोर्डिंग पास दिखाना होगा, इसके बाद जवान मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा।

— सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद यात्रियों को हैंड सैनिटाइज करना होगा और फिर वेटिंग एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठना होगा।

— एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिकल काउंटर पर अपने हेल्थ स्टेटस और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अथॉरिटी को बताना होगा। यहां भी यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।

 

आज से शुरू होने वाली उड़ान

फ्लाइट नंबर कहां से कहां समय तारीख किराया
6ई-2053 दिल्ली से भोपाल दोपहर 1:50-3:20
6ई-2052 भोपाल से दिल्ली शाम 4:00-5:30
एआई-437 दिल्ली से भोपाल शाम 5:00-6:20
एआई-438 भोपाल से दिल्ली रात 8:20-9:25

कल से शुरू होने वाली उड़ान

फ्लाइट नंबर कहां से कहां समय तारीख किराया
एआई-481 दिल्ली-भोपाल सुबह 8:40-10:15
एआई-482 भोपाल-दिल्ली दोपहर 12:15-1:30
एआई-631 मुंबई-भोपाल शाम 6:00-7:25
एआई-632 भोपाल-मुंबई रात 9:25-11:00

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.