भोपाल

फ्लाइट का टिकट 25 प्रतिशत तक होगा महंगा

एयर फेयर कैप हटने का असर- हवाई कंपनियों को लॉकडाउन का घाटा, फायदे में बदलने की छूट, हवाई टिकट की न्यूनतम दर 2900 रुपए, अधिकतम 8800 रुपए की सीमा होगी समाप्त, 40 मिनट से कम एवं ज्यादा की उड़ान पर कंपनियां तय कर सकेंगी टिकट की कीमतें, जीएसटी मिलाकर यात्रियों को 22 से 25 प्रतिशत महंगा टिकट खरीदना पड़ेगा

भोपालAug 14, 2022 / 11:58 pm

सुनील मिश्रा

IndiGo passengers

केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से हवाई कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंध एयरफेयर कैप से आजाद करने का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय विमानन मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध समाप्त किए जाने के बाद अब हवाई कंपनियों को 40 मिनट से कम की उड़ान पर न्यूनतम टिकट की दर 2900 एवं अधिकतम 8800 रुपए के स्लॉट में बुकिंग लेने की बाध्यता नहीं रहेगी। विमानन कंपनियां अब अपने हिसाब से टिकट की दर तय करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगी। इसका सबसे पहला असर हवाई यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा घरेलू उड़ानों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को दी जाने वाली छूट से विमानन कंपनियों को आर्थिक नुकसान हुआ था। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद कंपनियां अब इस घाटे की भरपाई करेंगी जिसके चलते हवाई यात्रा का टिकट 15 से 20 फ़ीसदी तक महंगा होने की संभावना है। जीएसटी मिलाकर यह दर 22 से 25 फ़ीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। कुल मिलाकर मुंबई जाने के लिए पहले जो टिकट आपको 5000 रुपए में मिल जाता था वह 1 अगस्त के बाद 6250 रुपए में मिलेगा।
भोपाल एयरपोर्ट पर असर

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले ही हवाई यात्रियों की कमी का सामना कर रहा है। इंडिगो एयरलाइन ने हाल ही में हैदराबाद की उड़ान को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा एयर इंडिया ने दिल्ली जाने वाली एक उड़ान को अस्थाई रूप से बंद किया है। इससे पहले इंदौर की फ्लाईबिग कंपनी बिलासपुर की उड़ान बंद कर चुकी है। अलायंस कंपनी को भी ग्वालियर, बिलासपुर, जबलपुर के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। यदि टिकट और महंगे हुए तो यात्रियों की संख्या में गिरावट आना तय है।
अभी कहां का कितना किराया
शहर-किराया रुपए में
दिल्ली-5978
मुंबई-5453

पुणे-5296
जयपुर-4246

रायपुर-5348
हैदराबाद-6398

लखनऊ-5172
जबलपुर-5978

भोपाल से इन शहरों तक सीधी उड़ान

भोपाल से एयर इंडिया एवं इंडिगो एयर लाइन के जरिए अभी दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंगलुरु, चेन्न्ई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, आगरा, प्रयागराज, बिलासपुर, जबलपुर एवं ग्वालियर तक सीधी उड़ान की सुविधा है। कोलकाता, लखनऊ, गोवा, अमृतसर शहरों तक उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है।

वर्जन—-
एयर फेयर कैप हटने से विमानन कपंनियों का टैरिफ बदलेगा। अगस्त की बुकिंग स्लॉट के जरिए प्रायवेट विमानन कंपनियां इसे सार्वजनिक करेंगी।

अमृत मिंज, एयरपोर्ट डायरेक्टर भोपाल

Home / Bhopal / फ्लाइट का टिकट 25 प्रतिशत तक होगा महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.